एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने की खबरों के बीच खबर आई है कि मुंबई में अगस्त में होने वाली बैठक आगे सरक सकती है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक, जो 25-26 अगस्त को मुंबई में होने वाली थी, कुछ नेताओं की अनुपलब्धता के कारण सितंबर तक स्थगित होने की खबर है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगली बैठक सितंबर के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है। बैठक की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
शरद पवार 'व्यस्त', I.N.D.I.A की मुंबई बैठक अब सितंबर में?
- देश
- |
- |
- 30 Jul, 2023
विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक अगस्त की बजाय सितंबर में हो सकती है। पीटीआई का कहना है कि अगस्त में जिन तारीखों पर बैठक रखी गई है, एनसीपी प्रमुख शरद पवार उन तारीखों में बहुत व्यस्त हैं। इसलिए अब इस बैठक को सितंबर में किया जा सकता है।
