पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है। पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रयास तेज़ कर दिए थे। पुलवामा हमले के बाद मसूद अज़हर को लेकर काफ़ी राजनीति भी हुई थी तब कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ख़ुद अपने साथ हवाई जहाज़ में बैठा कर अज़हर को अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर आए थे। इस दावे में कितना सच है? आख़िर किन परिस्थितियों में और क्यों मसूद अज़हर को कश्मीर की जेल से रिहा करना पड़ा? उसकी रिहाई में डोभाल की क्या भूमिका थी? आइए, जानते हैं?