तीन राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। यह देश में दूसरी लहर के दौरान कहर ढाने के लिए ज़िम्मेदार माने जाने वाले डेल्टा का ही नया वैरिएंट है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इसी नये वैरिएंट के 22 मामले महाराष्ट्र सहित तीन राज्यों में मिले हैं। महाराष्ट्र में विशेषज्ञ पहले ही डेल्टा प्लस वैरिएंट के कारण तीसरी लहर की आशंका जता चुके हैं। अब केंद्र सरकार भी इस पर चिंतित है।
तीन राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 22 मामले, तीसरी लहर की आशंका
- देश
- |
- 22 Jun, 2021
तीन राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि इसी नये वैरिएंट के 22 मामले महाराष्ट्र सहित तीन राज्यों में मिले हैं। इससे अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के ये मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगाँव के साथ ही केरल और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मिले हैं। वैक्सीन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख वीके पॉल ने कहा, 'केंद्र ने इन राज्यों को उनकी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के बारे में एक सलाह भेजी है। हम नहीं चाहते कि यह छोटी संख्या एक बड़ा रूप ले ले।' जिन लोगों में इस नये वैरिएंट के मामले मिले हैं उनको ट्रैस किया जा रहा है कि किन-किन के संपर्क में ये लोग आए होंगे।