गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की कोशिश के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आठ छात्रों पर कार्रवाई की है। इस खबर से लोग हैरान हैं। डीयू के पूर्व छात्र और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि डीयू के पूर्व छात्र के रूप में अकादमिक आजादी और विचारों की आजादी के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं इस चौंकाने वाले फैसले से चकित हूं। लोकतंत्र में एक डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए किसी छात्र को दो साल के लिए निलंबित करना एक अपमान है। यह शर्मनाक है। हमें इनके लिए खड़े होना चाहिए।
शर्मनाकः बीबीसी डॉक्यूमेंट्री देखने पर डीयू के 8 स्टूडेंट्स पर कार्रवाई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 8 छात्रों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री देखने पर कार्रवाई की है। डीयू के इस शर्मनाक कदम की चौतरफा निन्दा हो रही है। हाल ही में गुजरात दंगों पर नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर बीबीसी ने दो हिस्सों में डॉक्यूमेंट्री जारी की थी। सरकार ने इस पर बैन लगा दिया। सोशल मीडिया से हटवा दिया। सरकार के इस कदम के विरोध में तमाम कैंपस में इसका आयोजन हुआ था।
