दिल्ली विश्वविद्यालय के एलएलबी छात्रों को 'मनुस्मृति' पढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी की खबरें सामने आने के बाद, विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि सुझावों को खारिज कर दिया गया है और छात्रों को मनुस्मृति नहीं पढ़ाई जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में मनु स्मृति पढ़ाने का प्रस्ताव खारिज, संघ लॉबी की घोर बेइज्जती
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रैजुएशन में मनुस्मृति पढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। समझा जाता है कि हवा का रुख विपरीत होने के कारण केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली यूनिवर्सिटी यह कदम उठाने पर मजबूर हुई। डीयू की लॉ फैकल्टी के इस प्रस्ताव को हाई लेवल पर समर्थन नहीं रहा होगा, ऐसा नहीं माना जाता। लेकिन फिलहाल मोदी सरकार संविधान और अंबेडकर को लेकर बचाव की मुद्रा में है।
