क्या विपक्षी दलों को अपने गठबंधन के नाम I.N.D.I.A. को बदलना पड़ सकता है? इस सवाल का जवाब तो अब हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद ही मिलेगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में शुक्रवार को केंद्र, चुनाव आयोग और कई विपक्षी दलों को नोटिस जारी किया है। अदालत का यह नोटिस एक जनहित याचिका पर जारी किया गया।
याचिका में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की गई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ता गिरीश उपाध्याय ने याचिका में कहा है कि कई राजनीतिक दलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को अपने गठबंधन के लोगो के रूप में उपयोग करना मासूम नागरिकों की सहानुभूति और वोट हासिल करने और आकर्षित करने के लिए उनका एक रणनीतिक कदम है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि विपक्षी दल इस संक्षिप्त नाम का उपयोग उकसाने या चिंगारी भड़काने के लिए एक उपकरण के रूप में कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक नफरत पैदा हो सकती है और अंततः राजनीतिक हिंसा हो सकती है।
याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि राजनीतिक दल दुर्भावनापूर्ण इरादे से इस संक्षिप्त नाम का उपयोग कर रहे हैं इससे यह नागरिकों में भ्रम की भावना पैदा करेगा। इसके अलावा, याचिका में कहा गया है कि यदि गठबंधन 2024 के आम चुनाव में हार जाता है तो इसे 'पूरे भारत की हार' के रूप में पेश किया जाएगा।
खुद प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक लगातार निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को एनडीए सांसदों के साथ बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन को नया नाम 'घमंडिया' दिया है।
बिहार के एनडीए सांसदों से बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'इस गठबंधन को इंडिया न कहें, घमंडिया गठबंधन कहें'। पहले भी पीएम विपक्ष पर तंज कस चुके हैं। उन्होंने कहा, 'यूपीए बदनाम हो गया था, इसलिए इन्होंने अपने नाम बदलकर I.N.D.I.A. रख लिया।'
इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन के नाम पर तीखा हमला किया था। संसद के मानसून सत्र में पहली बार बीजेपी सांसदों की बैठक के बाद बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा,‘पीएम ने कहा कि इंडियन नेशनल दल कांग्रेस एक अंग्रेज ने बनाई थी। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाई थी। आजकल लोग इंडियन मुजाहिदीन भी नाम रखते हैं। इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी रखते हैं।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को दिशाहीन करार दिया और कहा कि ऐसे लोग देश के नाम का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री मोदी के तंज पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी खुद दिशाहीन हो गए हैं। खड़गे ने राज्यसभा में कहा था, 'हम मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं, जो जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत का मतलब ईस्ट इंडिया कंपनी है।'
उन्होंने ट्वीट किया था, 'आपको North East पर Act EAST Policy नहीं दिख रही, पर आपको EAST India Company दिख रही है। इस INDIA ने ही अंग्रेज़ों की East India Company को हराया था। इस INDIA ने ही Indian Mujahideen को भी हराया था।'
अपनी राय बतायें