क्या विपक्षी दलों को अपने गठबंधन के नाम I.N.D.I.A. को बदलना पड़ सकता है? इस सवाल का जवाब तो अब हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद ही मिलेगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में शुक्रवार को केंद्र, चुनाव आयोग और कई विपक्षी दलों को नोटिस जारी किया है। अदालत का यह नोटिस एक जनहित याचिका पर जारी किया गया।