कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर ने शुरुआती दिनों में ही ऐसे दुर्दिन दिखा दिए हैं, जिनकी कल्पना शायद लोगों ने कभी नहीं की थी। क्योंकि वैक्सीन आ चुकी थी, टीकाकारण शुरू हो गया था और कोरोना के मामले 20 हज़ार से नीचे आ रहे थे। लेकिन अचानक ही पिछले डेढ़ महीने में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो लाख तक पहुंच गया।
हाय रे कोरोना, कई शहरों के श्मशानों-कब्रिस्तानों में लग रही लंबी लाइन
- देश
- |
- 15 Apr, 2021
कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर ने शुरुआती दिनों में ही ऐसे दुर्दिन दिखा दिए हैं, जिनकी कल्पना शायद लोगों ने कभी नहीं की थी।
बीते एक हफ़्ते से देश के कई शहरों में कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली से लेकर लखनऊ और रायपुर के श्मशान घाटों पर लंबी लाइन लग रही है। पहले अस्पतालों में जगह, बेड्स, आईसीयू, वेंटिलेटर नहीं हैं और जब इन सबके बिना किसी की मौत हो जाए जो श्मशानों और कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।