हनुमान जयंती पर भोपाल के पुराने शहर से निकलने वाली शोभा यात्रा की अनुमति भोपाल पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए रद्द कर दी। हालांकि पहले यह अनुमति दे दी गई थी। लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि शोभा यात्राएं भोपाल के पुराने शहर क्षेत्र को छोड़कर शहर के अन्य हिस्सों से होकर गुजर सकती हैं।
काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी सुधीर सक्सेना और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करके हालात से सतर्क किया। मौलवियों ने हनुमान जयंती जुलूस के लिए दी गई अनुमति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में जुलूस निकालना खतरे से भरा होगा।
समझदारीः भोपाल के पुराने शहर से शोभा यात्रा निकालने का फैसला रद्द
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पुराने भोपाल शहर में शनिवार को हनुमान शोभा यात्रा की अनुमति पुलिस ने रद्द कर दी है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में दंगों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। शोभा यात्रा को मुस्लिम इलाकों से गुजारा जाना था। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ड्रोन से निगरानी हो रही है।
