भारत में टीकाकरण कब से होगा, इसका इंतजार ख़त्म हो गया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को एलान किया है कि देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। टीकाकरण में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे तीन करोड़ लोगों को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जाएगा। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल बैठक कर टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लिया।