देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख से ज़्यादा हो गया है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 11,775 नए मामले सामने आए और 389 लोगों की मौत हुई। इस ताज़ा आंकड़े के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,09,360 हो गया है जबकि 8,886 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के 10,956 मामले सामने आए थे। चिंताजनक बात यह है कि सिर्फ़ 10 दिन में 1 लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं।