भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं, इसके लिए एम्स पटना में 12-18 साल के बच्चों पर ट्रायल शुरू हो चुका है। इसके लिए एम्स दिल्ली में आज बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यह ट्रायल ऐसे समय में किया जा रहा है जब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं और यह डर है कि पर्याप्त संख्या में लोगों को टीका नहीं लगाया गया तो तीसरी लहर में वायरस बच्चों पर हमला करेगा।
पटना एम्स में बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू, दिल्ली में स्क्रीनिंग आज
- देश
- |
- 7 Jun, 2021
भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं, इसके लिए एम्स पटना में 12-18 साल के बच्चों पर ट्रायल शुरू हो चुका है। इसके लिए एम्स दिल्ली में आज बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

भारत में अब तक बच्चों के लिए किसी भी वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है, जबकि अमेरिका और कनाडा में फाइजर की वैक्सीन के 12-18 साल के बच्चों पर आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। चीन भी अपनी वैक्सीन कोरोनावैक को बच्चों पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे चुका है।