जस्टिस एस.के. कौल से सवाल किया गया था कि क्या यह सरकार आक्रामक है या भारी बहुमत वाली सरकार आक्रामक होती है। इसके जवाब में जस्टिस कौल ने कहा- इसे 1950 के दशक से देखिए। सभी फैसले थोड़े कठिन रहे होंगे और यह काम का हिस्सा है। सरकार को किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं है, लेकिन न्यायपालिका का काम जाँच और संतुलन करना है। आप इंदिरा गांधी के समय या यहां तक ​​कि पंडित नेहरू के समय को देखें... जब उन्होंने बहुमत वाली सरकारें स्थापित कीं... आप देखते हैं कि कानून में कितने बदलाव लाए गए और निश्चित रूप से वे चरित्र में समाजवादी थे। आज सरकार अपनी आर्थिक नीति को कहां ले जाना चाहती है, इसे लेकर कई चीजें हो रही हैं।