अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने सोमवार को इराक में ईरान समर्थित संगठनों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तीन साइटों पर हमले किए। ईरान समर्थित इन संगठनों के हमले में उत्तरी इराक में ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों के घायल होने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों पर जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया था, जिसके बाद ये हमले किए गए।
यूएस-इजराइल के निशाने पर अब ईरान, सीरिया में जनरल को मारा, इराक में हमले
- दुनिया
- |
- |
- 26 Dec, 2023
अमेरिका और इजराइल अब ईरान को निशाना बना रहे हैं। सीरिया में एक ईरानी जनरल को हमले में इजराइली सेना ने मार दिया, जबकि अमेरिका ने इराक में ईरान समर्थक संगठनों के ठिकानों पर हमले किए हैं। गजा में पहले की तरह ही कत्ल-ए-आम जारी है।
