कलकत्ता हाई कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल में रथयात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। इसे राज्य सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
बंगाल बीजेपी को अदालत ने दी रथयात्रा की अनुमति
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में रथयात्रा निकालने की अनुमति बीजेपी को दे दी है। इसे राज्य सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बीजेपी को रथयात्रा निकालने की इजाज़त इस आधार पर नहीं दी थी कि इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। राज्य बीजेपी ने इसके ख़िलाफ़ अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था। हाई कोर्ट की डिविज़न बेंच ने राज्य सरकार से कहा था कि वह बीजेपी के तीन प्रतिनिधियों से मिल कर उनकी बात सुने।
राज्य सरकार ने ऐसा करने के बाद कहा था, 'जिन जगहों से रथयात्रा गुजरेगी, वे इलाक़े प्रचार की वजह से अभी से ही संवेदनशील हो गए हैं। ख़ुफ़िया रिपोर्ट में कहा गया है कि धार्मिक स्वरूप की वजह से यात्रा का सांप्रदायिक प्रचार किया जाएगा।'
इस आधार पर सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। अब अदालत ने बीजेपी को अनुमति दे दी है लेकिन साथ ही सावधान भी किया है कि यदि यात्रा के दौरान कोई तोड़फोड़ या हिंसा हुई तो वह उसके लिए ज़िम्मेदार होगी। कोर्ट ने उससे यह भी कहा है कि यात्रा के कारण यातायात पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
इस आधार पर सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। अब अदालत ने बीजेपी को अनुमति दे दी है लेकिन साथ ही सावधान भी किया है कि यदि यात्रा के दौरान कोई तोड़फोड़ या हिंसा हुई तो वह उसके लिए ज़िम्मेदार होगी। कोर्ट ने उससे यह भी कहा है कि यात्रा के कारण यातायात पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।