दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एलिवेटेड टैक्सी वे बनकर तैयार है। 13 जुलाई को इसका उद्घाटन होगा। एलिवेटेड टैक्सी-वे के बन जाने से किसी विमान को टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 तक ले जाने के दौरान पहले के मुकाबले अब 7 किलोमीटर की कम दूरी तय करनी होगी। इसके कारण विमान से लगभग 350 लीटर एविएशन फ्यूल की बचत होगी। इसके शुरू होने के बाद टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 आपस में जुड़ जाएंगे और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी। इस एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण अब ट्रैफिक की समस्या आने लगी थी। इसके बनने के बाद विमानों के विलंब होने की समस्या भी खत्म होगी।
आईजीआई एयरपोर्ट पर देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी-वे बन कर तैयार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इसके शुरू होने के बाद टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 आपस में जुड़ जाएंगे और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी।
