कोरोना संक्रमण पर भले ही लगातार दावे किए जा रहे हों कि रिकवरी रेट यानी मरीज़ों के ठीक होने की दर बढ़ गई है और डबलिंग रेट में सुधार है, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ़्तार उन सब दावों पर पानी फेर देता है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 है। लेकिन इसमें से क़रीब 4 लाख लोग तो पिछले एक महीने में ही संक्रमित हुए हैं। जबकि देश में 30 जनवरी को कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था। यानी मई तक पिछले चार महीने में एक लाख 90 हज़ार लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन जून में यह संख्या क़रीब 5 लाख 90 हज़ार के पास पहुँच गई है। अब संक्रमण बढ़ने की रफ़्तार कितनी तेज़ हो गई है इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।