loader

कोरोना: मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट्स के लिए तिजोरी खोली, ग़रीबों की सुध नहीं

ऑटो इंडस्ट्री की मंदी को दूर करने के लिए उन्हें करों में रियायत, लोगों से पैसा लेकर भी घर नहीं दे पाने वाले भवन निर्माताओं को मंदी से उबारने के लिए 25000 करोड़ का पैकेज, बाज़ार में तेजी लाने के लिए कॉर्पोरेट्स टैक्स में बड़े पैमाने पर कटौती जैसे अनेक फ़ैसले हैं जो मोदी सरकार ने बीते एक साल के अंदर किये। लेकिन आज कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश के सभी राज्य लॉकडाउन हैं और करोड़ों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर बिना काम के बैठे हैं, उनके बारे में अभी तक केंद्र सरकार ने कोई फ़ैसला नहीं लिया है। ये वे लोग हैं जो ‘रोज कमाओ-रोज खाओ’ वाली जिंदगी जीते हैं। 

ताज़ा ख़बरें

मोदी सरकार ने मैन्युफ़ैक्चरिंग क्षेत्र में नई कम्पनियों के लिए टैक्स को अप्रत्याशित रूप से कम करके 15% करने का ‘साहसिक ऐतिहासिक फ़ैसला’ किया और नई विद्युत उत्पादन कम्पनियों के लिए भी कर को घटाकर 15% किया गया। इसी तरह 100 करोड़ तक के टर्नओवर वाली स्टार्ट-अप कम्पनियों को भी 10 साल तक कोई कर नहीं देने, जैसे बड़े फ़ैसले भी किये। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में जब कामकाज पूरी तरह ठप है, तो दिहाड़ी मजदूर कैसे अपना पेट भर रहे होंगे, इस बारे में सोचने के लिये शायद सरकार के पास समय नहीं है। 

देश में फिलहाल 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जायेगा और हालात सुधारने के लिए काफी कुछ करने की ज़रूरत है।

खामोश क्यों बैठे हैं भारतीय उद्योगपति?

हमारे कॉर्पोरेट घराने सरकार से मिलने वाली छूटों के दम पर अपना साल दर साल विस्तार किये जा रहे हैं, लेकिन देश के इतने ख़राब हालात में भी वे अभी तक खामोश बैठे हैं। महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा के अलावा अब तक किसी भी उघोगपति ने सहयोग की कोई घोषणा तक नहीं की है जबकि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में दुनिया भर के उद्यमियों ने अपने देश की सरकारों को जमकर पैसा दिया है। जैसे - बिल गेट्स ने 100 मिलियन डॉलर, जैक मा ने अमेरिका को 14 मिलियन डॉलर, पांच लाख टेस्टिंग किट और 10 लाख मास्क दिए, एप्पल कंपनी बेहतरीन क्वालिटी के लाखों मास्क अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग को दे रही है। 

इसी तरह फैशन डिज़ाइनर जॉर्जियो अरमानी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए इटली को 1.43 मिलियन डॉलर दान में दिये हैं, माइकल ब्लूमबर्ग ने विकासशील या कम विकसित देशों में कोरोना वायरस के असर को कम करने या ख़त्म करने के लिए 40 मिलियन डॉलर की रक़म दी है और साथ ही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (WHO) और ‘ग्लोबल हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन वाइटल स्ट्रेटजीज़’ से पार्टनरशिप की है। 
देश से और ख़बरें

सीएसआर फंड का क्या हुआ?

कहने को तो हमारे देश में कॉर्पोरेट-सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) नामक एक फंड का भी प्रावधान है लेकिन हकीक़त में इस फंड का इस्तेमाल समाज के लिए कुछ काम करने के बजाय टैक्स की हेरफेर के लिए ही ज्यादा होता दिखाई देता है। यदि यह फंड वर्तमान परिस्थितियों में देश की जनता के लिए काम नहीं आया तो कब काम आएगा? वैसे, सरकार और उसकी नीतियों द्वारा सींचा और उपजाया गया स्वास्थ्य सेवा का निजी मॉडल आज कोरोना के प्रति नमूने की जांच के लिये 4500 रुपया वसूल रहा है। देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा को कमजोर बनाकर तथा स्वास्थ्य बीमा की योजनाओं को चलाकर निजी स्वास्थ्य सेवा के इस मॉडल को हमारे देश में बढ़ाया गया है और यह महामारी के वक्त किस प्रकार की स्वास्थ्य सेवा दे सकता है, वह साफ़ नजर आ रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजय राय
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें