कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा किये जाने के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे थे। इसी के मद्देनजर अब सोमवार से पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोग बात नहीं मान रहे थे इसलिए मजबूर होकर कर्फ्यू लागू करना पड़ा। राज्य की सीमाएं बंद कर दी गयी हैं। मुख्यमंत्री ने एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने पर भी पाबंदी लगाने की घोषणा की है।