कोरोना के XE वैरिएंट के मुंबई पहुँचने की ख़बर ने फिर से लोगों में खौफ पैदा कर दिया, लेकिन कुछ ही देर में इसकी विरोधाभासी रिपोर्ट आने से संशय की स्थिति बन गई। मुंबई के स्थानीय निकाय ने दावा किया कि कोरोना के XE वैरिएंट का एक मामला मुंबई में पाया गया है, लेकिन तुरंत ही दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से ख़बर आई कि मौजूदा कोई सबूत नहीं है जिससे कहा जाए कि यह कोरोना का XE वैरिएंट का मामला है।