कोरोना का एक्सई यानी XE वैरिएंट देश में तेजी से चर्चा का विषय क्यों बन गया? क्या इससे चिंतित होने की ज़रूरत है? इस मामले में अभी तक के कैसे सबूत रहे हैं?
जिस कोरोना के XE वैरिएंट के ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीए.1 से 10 गुना ज़्यादा तेज़ी से फैलने की आशंका डब्ल्यूएचओ ने जताई है, क्या उसका पहला मामला भारत में पहुँच गया है? जानिए विरोधाभासी रिपोर्ट क्यों है।