क्या कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत पहुँच चुका है? कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिकों के शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने से इस आशंका को बल मिला है। इसके बाद अफरातफरी का माहौल है, अलर्ट जारी कर दिया गया है और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत बाहर से आने वालों के लिए आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया गया है।