loader

ओमिक्रॉन वैरिएंट के बेंगलुरु पहुँचने की आशंका

क्या कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत पहुँच चुका है? कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिकों के शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने से इस आशंका को बल मिला है। इसके बाद अफरातफरी का माहौल है, अलर्ट जारी कर दिया गया है और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत बाहर से आने वालों के लिए आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया गया है। 

बेंगलुरु ग्रामीण के उपायुक्त के. श्रीनिवास ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से आए इन दो नागरिकों की जाँच का नतीजा अभी आना बाकी है। 

उन्होंने कहा कि शनिवार को 10 'अत्यधिक जोखिम' घोषित किए गए देशों से 584 लोग बेंगलुरु पहुँचे हैं, जिनमें से 94 दक्षिण अफ्रीका से हैं।

ख़ास ख़बरें

दिशा निर्देश

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे देखते हुए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव टी. के. अनिल कुमार ने पत्रकारों से कहा, "दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से आने वाले हर यात्री का आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। जो लोग इससे संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें 10 दिनों तक इंस्टीच्यूशनल आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनकी जीनोम सीक्वेसिंग तैयार की जाएगी।" 

इस बीच कर्नाटक ने रोज़ाना कोरोना जाँच बढ़ा दी है और अब रोज़ाना 80 हज़ार लोगों की जाँच की जा रही है। इसके पहले रोज़ाना 60 हज़ार लोगों की जाँच की जाती थी। टेक्नीकल एडवाइज़री कमिटी ने अलग अलग ज़िले में जाँच के आँकड़े भी जारी किए हैं। 

सर्कुलर

राज्य सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि हाई स्कूल व कॉलेज के छात्र व शिक्षक, होटल-रेस्तरां के कर्मचारी, मॉल व बाज़ार के दुकानदार, कैटरिंग के काम में लगे लोग और घर- घर सामान पहुँचाने वाले लोग, कारखाना कर्मचारी, पब-बार के कर्मचारी, सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स के लोग व दफ़्तर जाकर काम करने वाले लोग विशेष वर्ग में रखे गए हैं, जिन पर अलग से निगरानी रखी जाएगी। इन तमाम लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। 

ज़िला प्रशासनों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जो जाँच की जाए, उसका आधा ज़िला मुख्यालय और बाकी का आधा दूर दराज के इलाक़ों में हो। यह भी कहा गया है कि कम से कम 10 प्रतिशत जाँच बच्चों की हो।

इसके साथ ही मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका से विमान के जरिये मुंबई आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजा जाएगा। 

नए वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह अपने आपको कई बार बदल सकता है। दक्षिण अफ्रीका की सरकार का कहना है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ यह नया वैरिएंट कहीं ज़्यादा संक्रामक है। ब्रिटेन, जर्मनी, इज़रायल और इटली ने दक्षिण अफ्रीका से उनके देश में आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें