क्या कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत पहुँच चुका है? कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिकों के शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने से इस आशंका को बल मिला है। इसके बाद अफरातफरी का माहौल है, अलर्ट जारी कर दिया गया है और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत बाहर से आने वालों के लिए आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
बेंगलुरु ग्रामीण के उपायुक्त के. श्रीनिवास ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से आए इन दो नागरिकों की जाँच का नतीजा अभी आना बाकी है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को 10 'अत्यधिक जोखिम' घोषित किए गए देशों से 584 लोग बेंगलुरु पहुँचे हैं, जिनमें से 94 दक्षिण अफ्रीका से हैं।
दिशा निर्देश
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे देखते हुए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव टी. के. अनिल कुमार ने पत्रकारों से कहा, "दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से आने वाले हर यात्री का आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। जो लोग इससे संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें 10 दिनों तक इंस्टीच्यूशनल आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनकी जीनोम सीक्वेसिंग तैयार की जाएगी।"
इस बीच कर्नाटक ने रोज़ाना कोरोना जाँच बढ़ा दी है और अब रोज़ाना 80 हज़ार लोगों की जाँच की जा रही है। इसके पहले रोज़ाना 60 हज़ार लोगों की जाँच की जाती थी। टेक्नीकल एडवाइज़री कमिटी ने अलग अलग ज़िले में जाँच के आँकड़े भी जारी किए हैं।
#Karnataka revises daily #Covid19 testing target to 80,000 from 60,000, acting upon recommendations made by the Technical Advisory Committee. Targets ⬆️ by 5,000 in #BBMP (#Bengaluru) area, 15,000 in other districts put together. @IndianExpress pic.twitter.com/kpH5g0dhyK
— Ralph Alex Arakal (@ralpharakal) November 28, 2021
सर्कुलर
राज्य सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि हाई स्कूल व कॉलेज के छात्र व शिक्षक, होटल-रेस्तरां के कर्मचारी, मॉल व बाज़ार के दुकानदार, कैटरिंग के काम में लगे लोग और घर- घर सामान पहुँचाने वाले लोग, कारखाना कर्मचारी, पब-बार के कर्मचारी, सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स के लोग व दफ़्तर जाकर काम करने वाले लोग विशेष वर्ग में रखे गए हैं, जिन पर अलग से निगरानी रखी जाएगी। इन तमाम लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
ज़िला प्रशासनों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जो जाँच की जाए, उसका आधा ज़िला मुख्यालय और बाकी का आधा दूर दराज के इलाक़ों में हो। यह भी कहा गया है कि कम से कम 10 प्रतिशत जाँच बच्चों की हो।
इसके साथ ही मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका से विमान के जरिये मुंबई आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजा जाएगा।
नए वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह अपने आपको कई बार बदल सकता है। दक्षिण अफ्रीका की सरकार का कहना है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ यह नया वैरिएंट कहीं ज़्यादा संक्रामक है। ब्रिटेन, जर्मनी, इज़रायल और इटली ने दक्षिण अफ्रीका से उनके देश में आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
अपनी राय बतायें