क्या टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मी भी टीका के प्रभाव को लेकर आशंकित हैं? क्या वे ख़ुद टीका लेने से बच रहे हैं और दूसरों पर इसके असर को देखना चाहते हैं? क्या इस वजह से ही दो दिनों में जितने लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, उतने लोगों ने टीका नहीं लगवाया है?
लक्ष्य से कम टीकाकरण, क्या डरे हुए हैं स्वास्थ्य कर्मी?
- देश
- |
- 18 Jan, 2021
क्या टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मी भी टीका के प्रभाव को लेकर आशंकित हैं? क्या वे ख़ुद टीका लेने से बच रहे हैं और दूसरों पर इसके असर को देखना चाहते हैं?

16 जनवरी को शुरू हुए राष्ट्र- व्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरू में ही ये सवाल उठने लगे हैं।
'द हिन्दू' के अनुसार, कुछ राज्यों के स्वास्थ्य कर्मियों में टीका को लेकर हिचक है, वे 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चल रहे हैं, यानी वे ख़ुद टीका लेने के पहले यह देख लेना चाहते हैं कि जिन्होंने ये टीका लगवाए हैं, उन पर इसका क्या असर पड़ा है।