पाकिस्तान में रविवार को निकाली गई एक रैली का वीडियो भारत में ख़ूब वायरल हो रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि इस रैली में दुनिया के कई प्रमुख नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पोस्टर लोगों ने लिए हुए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे बेहद ख़राब रिश्तों के बीच पड़ोसी मुल्क़ में ऐसा प्रदर्शन होने से पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।
पाकिस्तान: मोदी के पोस्टर लेकर अलग सिंध बनाने की मांग, प्रदर्शन
- दुनिया
- |
- 18 Jan, 2021
यह रैली सिंध को अलग देश बनाने की मांग को लेकर निकाली गई थी। रैली में शामिल लोग आज़ादी और सिंध को अलग करने की मांग के नारे लगा रहे थे।

यह रैली सिंध को अलग देश बनाने की मांग को लेकर निकाली गई थी। रैली में शामिल लोग आज़ादी और सिंध को अलग करने की मांग के नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का दावा था कि सिंध सिंधु घाटी सभ्यता और वैदिक धर्म की जगह थी जिस पर अंग्रेजों ने अवैध तरीक़े से कब्जा कर लिया था और 1947 में इसे पाकिस्तान को सौंप दिया था। उनका कहना था कि सिंध की सभ्यता, संस्कृति से इसकी एक अलग पहचान है।