पाकिस्तान में रविवार को निकाली गई एक रैली का वीडियो भारत में ख़ूब वायरल हो रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि इस रैली में दुनिया के कई प्रमुख नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पोस्टर लोगों ने लिए हुए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे बेहद ख़राब रिश्तों के बीच पड़ोसी मुल्क़ में ऐसा प्रदर्शन होने से पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।