टीआरपी स्कैम में जब मुंबई पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट यानी पूरक आरोप पत्र दाखिल किया तो उसके साथ एक वाट्सऐप चैट को भी पेश किया। वह वाट्सऐप चैट लीक हो गई है। वह चैट कथित तौर पर टीआरपी तैयार करने वाली एजेंसी के तत्कालीन प्रमुख पार्थो दासगुप्ता और रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी के बीच है। इसमें कई राज खुले हैं। मीडिया जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों के बारे में अर्णब क्या राय रखते रहे उसका खुलासा भी उन चैट में हुआ है। इस उनकी वाट्सऐप चैट में रजत शर्मा, नविका कुमार, राहुल शिवशंकर से लेकर राजदीप सरदेसाई, सागरिका घोष और अरुण पुरी का भी नाम आता है। जानिए अर्णब इनके बारे में क्या सोचते हैं-