एक ओर भारत सरकार कहती है कि उसने चीन को लद्दाख में मुंहतोड़ जवाब दिया है और अब वह कभी भी भारत की सरहद में घुसपैठ की कोशिश नहीं करेगा। वहीं, दूसरी ओर चीन अरुणाचल में भारत की सीमा के अंदर घुस आया है और उसने एक पूरा गांव बसा लिया है।
चीन की हिमाकत, अरुणाचल में बसा लिया गांव!
- देश
- |
- 5 Nov, 2021
चीन अरुणाचल में भारत की सीमा के अंदर घुस आया है और उसने एक पूरा गांव बसा लिया है।

एनडीटीवी के मुताबिक़, इस गांव में 101 घर हैं और यह भारतीय सीमा के 4.5 किमी. अंदर है। यह गांव सुबनसिरी जिले के त्सारी चू नदी के किनारे बसा हुआ है। इस नदी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच 1959 के बाद से कई बार झड़प हो चुकी है। यह इलाक़ा भारत और चीन के बीच लंबे वक़्त से विवादित रहा है और सैन्य संघर्ष वाला क्षेत्र रहा है।