दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को आयकर विभाग द्वारा उसके खिलाफ शुरू की गई पुनर्मूल्यांकन (रीअसेसमेंट) कार्यवाही को चुनौती देने के लिए कांग्रेस द्वारा दायर की गई चार नई याचिकाओं को खारिज कर दिया।
जस्टिस यशवन्त वर्मा और जस्टिस पुरूषेन्द्र कुमार कौरव की बेंच ने कांग्रेस के साथ-साथ आईटी विभाग द्वारा इस बात पर सहमति जताने के बाद याचिकाओं को खारिज कर दिया कि नवीनतम याचिकाएं कुछ अन्य असेसमेंट वर्षों के संबंध में अदालत द्वारा हाल ही में सुनाए गए फैसले के दायरे में आती हैं।
कांग्रेस की बढ़ती मुश्किलेंः हाईकोर्ट ने टैक्स रीअसेसमेंट की नई अर्जी भी खारिज की
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आयकर विभाग की कार्रवाई से कांग्रेस को कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक और टैक्स असेसमेंट की कांग्रेस की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के लिए टैक्स पुनर्मूल्यांकन (रीअसेसमेंट) कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई है।
