बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़कर भागने और इसी बीच अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा को लेकर भारत की कांग्रेस पार्टी ने चिंता जताई है। इसने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने का आह्वान किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस वहां अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्तियों तथा पूजा स्थलों पर लक्षित हमलों की खबरों पर अपनी चिंता व्यक्त करती है।
बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हो: कांग्रेस
- देश
- |
- 11 Aug, 2024
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफे के बाद मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों, व्यवसायों और मंदिरों को निशाना बनाया गया।

जयराम रमेश ने कहा कि बांग्लादेश के भीतर कुछ प्रभावशाली आवाजें उस देश की बहु-धार्मिक विरासत के संरक्षण की मांग कर रही हैं और इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यक समुदायों में विश्वास पैदा करने के लिए सशक्त कदम उठाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वे सुरक्षा, सम्मान और सद्भावना के माहौल में अपना जीवन व्यतीत करते रहेंगे।'