कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के 'प्रोजेक्ट टाइगर' इवेंट को तमाशा करार दिया। इस प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर मोदी आज रविवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व की यात्रा पर हैं। पीएम के दौरे को बाकायदा एक इवेंट में बदल दिया गया है। मीडिया इसकी जबरदस्त कवरेज कर रहा है। वहीं कांग्रेस ने इवेंट का मजाक उड़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इससे सुर्खियां बटोर सकते हैं, लेकिन यह वास्तविकता पूरी तरह उलट है।