आरएसएस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी संघ के नेताओं से नहीं मिलते हैं। तो सवाल है कि आख़िर संघ के नेता राहुल गांधी से मिलना क्यों चाहते हैं? एक सवाल तो यह भी है कि संघ के नेताओं ने राहुल गांधी से मिलने के लिए क्या एप्वाइंटमेंट मांगा और राहुल गांधी की टीम की ओर से इनकार कर दिया गया? क्या उनसे ख़त लिखकर संपर्क करने की कोशिश की गई?
राहुल गांधी से क्यों मिलना चाहता है आरएसएस?
- देश
- |
- 28 Oct, 2024
आरएसएस को लगातार निशाने पर लेने वाले राहुल गांधी से अब संघ के लोग बात क्यों करना चाहते हैं? उनका आख़िर मक़सद क्या है?

इन सवालों का जवाब ढूंढने से पहले यह जान लें कि आख़िर आरएसएस ने अब क्या कहा है। आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने शनिवार को कहा कि 'नफरत के बाजार' में 'मोहब्बत की दुकान' खोलने का दावा करने के बावजूद राहुल गांधी संघ के नेताओं से नहीं मिलते हैं। इस बात को लेकर उन्होंने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला भी किया।