कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारत के कॉरपोरेट जगत में ये बात बहुत चल रही है कि सेबी प्रमुख माधवी बुच सरकार को ब्लैकमेल कर रही हैं, वह प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल कर रही हैं। राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बुच के ख़िलाफ़ ये आरोप लगाए गए हैं। राहुल गांधी ने 'अडानी बचाओ सिंडिकेट' नाम से जारी एक ताज़ा वीडियो में ये आरोप लगाए हैं।
राहुल का 'अडानी बचाओ सिंडिकेट': बुच पीएम को ब्लैकमेल कर रही हैं?
- देश
- |
- |
- 28 Oct, 2024
सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और अडानी मनी साइफनिंग स्कैंडल को लेकर किए गए हिंडनबर्ग रिसर्च के दावों के बाद राहुल गांधी ने 'अडानी-बुच बचाओ सिंडिकेट' वीडियो से खुलासे कर रहे हैं। जानिए, अब उन्होंने क्या आरोप लगाए।

दरअसल, राहुल ने सोमवार को इसको लेकर 'अडानी बचाओ सिंडिकेट' नाम से वीडियो जारी किया। इससे दो दिन पहले भी उन्होंने 'बुच बचाओ सिंडिकेट' नाम से दो वीडियो जारी किए थे। अडानी-बुच से जुड़े खुलासों की कड़ी में इसको दूसरा भाग कहा जा रहा है। सोमवार को जारी ताज़ा वीडियो में भी राहुल गांधी और पवन खेड़ा ने इसको लेकर कई दावे किए।