लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुक़सान को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज़ उठाई है। इसे #SpeakUpIndia का नाम दिया गया है। इसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार को इस बात का अंदाजा नहीं है कि लॉकडाउन के कारण देश को कितनी बड़ी मार पड़ी है।
मोदी सरकार को मजदूरों, किसानों के दर्द का अंदाजा नहीं: सोनिया गांधी
- देश
- |
- 28 May, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार ज़रूरतमंदों को राहत दे। हर परिवार को 6 महीने के लिए 7500 रुपये प्रतिमाह कैश भुगतान करे और उसमें से 10 हज़ार रुपये फौरन दे।

सोनिया ने कहा, ‘कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते देश पिछले दो महीने से रोजी-रोटी और रोज़गार के गंभीर संकट से गुजर रहा है। देश की आज़ादी के बाद पहली बार हमने यह मंजर देखा है। घर लौट रहे मजदूरों का दर्द सबसे सुना लेकिन शायद सरकार ने नहीं।’