मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का फ़ैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी को करना है। दोनों ही राज्यों में विधायक दल की अलग-अलग बैठकें हुईं और विधायकों ने आम सहमति से निर्णय किया कि मुख्यमंत्री चुनने की ज़िम्मेदारी गांँधी को ही दी जाए। उनका फ़ैसला उन्हें मंज़ूर होगा।

इसके पहले बुधवार दोपहर मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। लेकिन राज्यपाल ने कहा कि वे पहले विधायक दल का नेता चुनें, उसके बाद वह उनके किसी दावे पर विचार कर सकती हैं।