उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालयों को उनके मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के लिए कहने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने वाली है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- कांवड़ यात्रा के रूट पर फल सब्ज़ी विक्रेताओं व रेस्टोरेंट ढाबा मालिकों को बोर्ड पर अपना नाम लिखना आवश्यक होगा। यह मुसलमानों के आर्थिक बॉयकॉट की दिशा में उठाया कदम है या दलितों के आर्थिक बॉयकॉट का, या दोनों का, हमें नहीं मालूम।