लोकसभा चुनाव में 3-4 महीने ही बाक़ी हैं और कांग्रेस की इसकी पुरजोर तैयारियों में जुट गई है। पार्टी अपने 139वें स्थापना दिवस से अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसने नागपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया है और इस रैली को 'हैं तैयार हम' नाम दिया है। इस रैली को मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे।