लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया गया। इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की और राहुल को सदन में बोलने का अवसर न दिए जाने के खिलाफ जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। यह टकराव उस घटना के बाद हुआ जब दिन में पहले लोकसभा की कार्यवाही अचानक स्थगित कर दी गई, ठीक उसी समय जब गांधी सदन में बोलने की कोशिश कर रहे थे। विपक्ष ने इसे अलोकतांत्रिक कदम करार दिया। राहुल बेरोजगारी का मुद्दा उठाने ही जा रहे थे लेकिन ओम बिड़ला ने कार्यवाही स्थगित की और अपने आसन से उठकर चले गए।