कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल, शशि थरूर सहित 39 उम्मीदवार शामिल हैं। राहुल गांधी को केरल के वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है। भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के राजननंदगाँव से, शशि थरूर को केरल के तिरुअनंतपुरम, केसी वेणुगोपाल को अलापुझा से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, वायनाड से लड़ेंगे राहुल
- देश
- |
- 8 Mar, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जानिए, इसमें किनको किनको जगह मिली है।

पहली सूची जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'घोषित किए गए 39 उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं। 24 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। 12 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं, जबकि 8 उम्मीदवार 50-60 आयु वर्ग के हैं, 12 लोग 61-70 आयु वर्ग के हैं और 7 उम्मीदवार 71-76 आयु वर्ग के हैं।'