कृषि क़ानूनों के मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की है। उनके साथ वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहे।
मोदी के ख़िलाफ़ खड़े होने पर भागवत भी आतंकवादी हो जाएंगे: राहुल
- देश
- |
- 24 Dec, 2020
कड़ाके की ठंड में हिंदुस्तान की सियासत को गर्मा देने वाले किसान आंदोलन को आम लोगों के साथ ही विपक्षी दलों का भी पूरा साथ मिल रहा है।

प्रियंका को लिया हिरासत में
पहले योजना थी कि राहुल विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकालेंगे और इसमें कांग्रेस के तमाम नेता और सांसद शामिल होंगे। लेकिन पुलिस ने कोरोना के चलते धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी। मार्च निकालने की कोशिश के दौरान पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद प्रियंका ने कांग्रेस नेताओं के साथ मंदिर मार्ग पुलिस थाने के बाहर धरना दिया। थोड़ी देर बाद प्रियंका और तमाम नेताओं को पुलिस ने छोड़ दिया।
राहुल ने कहा, ‘बीजेपी और नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को किसान और मजदूर समझ गया है और जो लोग मोदी जी के ख़िलाफ़ खड़े होते हैं, उनके बारे में ग़लत बोला जाता है। किसान खड़े हों तो वो आतंकवादी, ग़रीब खड़ा हो तो वो आतंकवादी और अगर एक दिन मोहन भागवत खड़े हो जाएं तो वो भी आतंकवादी हो जाएंगे।’