वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच साल की अवधि में देश भर की 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर देने की योजना की घोषणा की। इस अवसर के साथ 5000 रुपये प्रति माह का इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता मिलेगी। इसी योजना को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र से उठाया गया है। राहुल गांधी ने भी कहा है कि यह बजट 'कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट का कॉपी और पेस्ट' है।