क्या ईवीएम हैक-प्रूफ़ है? ईवीएम को हैक करने का साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा का दावा क्या सिर्फ़ एक मज़ाक है? यदि ऐसा है तो 2014 से पहले ईवीएम में धाँधली के बीजेपी के आरोप भी क्या मज़ाक की श्रेणी में ही आएँगे? फिर तो कांग्रेस सहित विपक्ष के अन्य सभी नेताओं के आरोप भी मज़ाक ही होंगे! क्योंकि देश में बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल कभी न कभी ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगा चुके हैं।