रामनवमी पर शोभायात्रा और जुलूस के दौरान कई राज्यों में बवाल हुआ है। इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
गुजरात के आणंद जिले के खंभात और साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में सांप्रदायिक झड़पें हुई हैं। इन दोनों ही इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई हैं और पुलिस को हालात को संभालने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा है। खंभात में 65 साल के एक बुजुर्ग का शव मिला है। जबकि हिम्मतनगर में भीड़ ने कुछ दुकानों और वाहनों को आग लगा दी।
हावड़ा के शिवपुर में तनाव
बंगाल के हावड़ा में हुए तनाव के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा है कि शिवपुर इलाके में हुई झड़प के बाद हालात पर नजर रखी जा रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने रामनवमी के जुलूस पर हमला किया। पुलिस ने लोगों को चेताया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी तरह की फर्जी खबरों को ना फैलाएं।
खरगोन में लगा कर्फ्यू
मध्य प्रदेश के खरगोन में हालात बिगड़ने की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है। एडिशनल कलेक्टर एसएस मुजाल्दे ने कहा कि तालाब चौक इलाके में कथित रूप से जुलूस पर पथराव किया गया। इससे पहले लाउडस्पीकर से बजाए जा रहे गानों को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच में विवाद हुआ।
उन्होंने कहा कि पुलिस को हालात को संभालने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। इस बवाल में पुलिस अफसर भी घायल हुए हैं। बवाल में 4 घरों को आग लगा दी गई और एक मंदिर में तोड़फोड़ हुई है।
लोहारदगा में पत्थरबाजी और आगजनी
इसी तरह झारखंड के लोहारदगा में भी रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। इसमें कई लोग घायल हुए हैं और 3 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। हालात को संभालने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है।
अपनी राय बतायें