एनवी रमना भारत के अगले सीजेआई होंगे। वर्तमान सीजेआई एसए बोबडे ने उनके नाम की सिफारिश की है। बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने पिछले हफ़्ते ही बोबडे से पूछा था कि वे अगले सीजेआई का नाम सुझाएं।
जस्टिस एनवी रमना होंगे अगले सीजेआई, बोबडे ने की सिफारिश
- देश
- |
- 24 Mar, 2021
एनवी रमना भारत के अगले सीजेआई होंगे। वर्तमान सीजेआई एसए बोबडे ने उनके नाम की सिफारिश की है।

क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोबडे को इस बारे में खत भेजा था। जस्टिस रमना सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बोबडे के बाद दूसरे वरिष्ठ जज हैं। जस्टिस रमना का कार्यकाल 26 अगस्त, 2022 तक रहेगा।