अदालतों में खाली पद भरने में सरकार आख़िर क्यों देरी कर रही है? भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने ही कहा है कि इस साल मई से सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने जजों के लिए 106 नाम और मुख्य न्यायाधीश के लिए 9 नाम भेजे, लेकिन सरकार ने अब तक सिर्फ़ 7 जजों और एक मुख्य न्यायाधीश के नाम को ही हरी झंडी दी है।