क्या हर मर्ज की दवा सुप्रीम कोर्ट हो सकता है? यह मुमकीन नहीं है और भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने भी गुरुवार को यही साफ़ किया है। मुख्य न्यायाधीश ने अवैध प्रवासियों को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई की मांग किए जाने पर प्रतिक्रिया में यह बात कही। सीजेआई ने सर्वोच्च न्यायालय पर राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दों पर निर्णय लेने की ज़िम्मेदारी के बोझ पर पीड़ा व्यक्त की और कहा कि ऐसे मुद्दों पर निर्वाचित सरकार को निर्णय लेना चाहिए।