इसे सरकार और सत्ताधारी दल की अपरोक्ष आलोचना कहा जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने बग़ैर किसी दल या व्यक्ति का नाम लिए कहा है कि शासकों को रोज़ाना इस पर विचार करना चाहिए कि क्या उनके लिए हुए फ़ैसले अच्छे हैं और यह भी कि क्या उनमें कोई अवगुण हैं।
मुख्य न्यायाधीश : शासक आत्ममंथन करें, उनके फ़ैसले अच्छे हों
- देश
- |
- 22 Nov, 2021
मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने क्यों कहा कि शासकों को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनमें कोई अवगुण तो नहीं हैं?

आंध्र प्रदेश के पुट्टपार्थी में सत्य साईं इंस्टीच्यूट ऑफ हायर लर्निंग के 40 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने रामायण व महाभारत के हवाले से 14 अवगुणों का उल्लेख करते हुए कहा कि शासकों को इनसे बचना चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा,