कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से ‘चौकीदार चोर है’ बयान को लेकर दायर अवमानना याचिका के सिलसिले में बिना शर्त माफ़ी माँग ली है। बता दें कि रफ़ाल सौदा मामले में अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
राहुल गाँधी ने तीन पेज के अपने हलफ़नामे में कहा है कि वह इस मामले में बिना शर्त माफ़ी माँगते हैं। 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए रफ़ाल मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर नए दस्तावेज़ों के आधार पर सुनवाई का फ़ैसला किया था। इसी के बाद राहुल ने कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी यह मान लिया है कि चौकीदार चोर है।
‘चौकीदार चोर है’ पर कोर्ट की अवमानना मामले में राहुल ने माँगी माफ़ी
- देश
- |
- 8 May, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से ‘चौकीदार चोर है’ बयान को लेकर दायर अवमानना याचिका के सिलसिले में बिना शर्त माफ़ी माँग ली है।
