भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के कारण दोनों ओर के जवान लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के इलाक़े में मुस्तैद हैं। गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन को कई जगहों पर बैकफ़ुट पर धकेल दिया है और युद्ध का साजो-सामान भी जुटा लिया है। ऐसे हालात में ड्रैगन पर भरोसा करना बेहद मुश्किल है क्योंकि एक ओर वह सीमा पर शांति बनाए रखने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर नापाक हरक़तें भी करता रहता है।