छह महीने से अधिक वक़्त तक पूर्वी लद्दाख के सीमांत इलाक़ों में भारतीय सेनाओं के साथ तनातनी के बाद चीनी सेना अब पीछे लौटेने को तैयार हो गई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि सैन्य तनातनी के चुनिंदा इलाक़ों से चीनी सैनिक पीछे हटने को तैयार हुए हैं या चरणबद्ध तरीके से, लेकिन टकराव के सभी सीमांत इलाकों से दोनों देशों के सेनिक पीछे हट जाएंगे।