छह महीने से अधिक वक़्त तक पूर्वी लद्दाख के सीमांत इलाक़ों में भारतीय सेनाओं के साथ तनातनी के बाद चीनी सेना अब पीछे लौटेने को तैयार हो गई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि सैन्य तनातनी के चुनिंदा इलाक़ों से चीनी सैनिक पीछे हटने को तैयार हुए हैं या चरणबद्ध तरीके से, लेकिन टकराव के सभी सीमांत इलाकों से दोनों देशों के सेनिक पीछे हट जाएंगे।
लद्दाख सीमा से चीनी सेना पीछे हटने को तैयार
- देश
- |
- |
- 13 Nov, 2020

सहमति के मुताबिक़, टैंक और तोपों को पहले दिन ही पीछे कर लिया जाएगा। दूसरे चरण में भारत-चीन की सेनाएं पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे से लगातार तीन दिनों तक अपने 30 प्रतिशत सैनिक पीछे हटाएंगीं। इस कदम से भारतीय सैनिक फिंगर-4 के पास धान सिंह थापा चौकी पर वापस चले जाएंगे जबकि चीनी सैनिक फिंगर-8 पर 5 मई के पहले वाली तैनाती की स्थिति तक लौट जाएंगे।