पूर्वी लद्दाख के चुमार इलाक़े के सीमांत देमचोक गाँव में अपने सैनिक भेजकर चीन ने भारत को दो संदेश दिये हैं। बड़ा संदेश यह कि देमचोक से उसकी बुरी निगाह हटी नहीं है और दूसरा संदेश यह कि भारत दलाई लामा को ज़्यादा अहमियत नहीं दे।