पूर्वी लद्दाख के 5 सीमांत इलाक़ों में चीनी घुसपैठ के तीन महीने 5 अगस्त को पूरे होने वाले हैं, इसने जून 2017 में डोकलाम में 73 दिनों तक चली सैन्य तनातनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पिछले तीन महीनों में चीनी सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व ने भारतीय सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को बातचीत में उलझा कर सीमांत इलाक़ों में अपना कब्जा पक्का कर लिया।