सीबीआई की विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ़्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत दो सितंबर तक बढ़ा दी है। एजेंसी ने चिदंबरम की हिरासत 5 दिन बढ़ाए जाने की माँग की थी, लेकिन विशेष अदालत ने उसकी यह दलील नहीं मानी। कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि आप हर बार 5 दिन की हिरासत क्यों माँगते हैं, एक साथ ही 15 दिन की कस्टडी क्यों नहीं माँगी। हालाँकि इसने हिरासत अवधि बढ़ा दी।